22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक बोट के बाद अब ‘हैलो टैक्सी’ घोटाला, 900 लोगों से 250 करोड़ की धोखाधड़ी, 60 नई कार जब्त

Highlights: -कंपनी के दो डायरेक्टर नोएडा के रहने वाले हैं -अब तक दो लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी -पुलिस ने नोएडा से 60 कार कीं जब्त

2 min read
Google source verification
demo.jpg

नोएडा। बाइक बोट घोटाले में अभी तक जहां कार्रवाई जारी है तो वहीं अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें नोएडा के लोगों ने टैक्सी कंपनी में निवेश के नाम पर 900 से अधिक व्यक्तियों से करीब 250 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दक्षिण गोवा से एसएमपी इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड (हैलो टैक्सी) की महिला निदेशक को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने अपने साथियों संग मिलकर सैकड़ों लोगों से ऐप आधारित टैक्सी कंपनी में निवेश पर मासिक आधार पर 200 प्रतिशत तक का ब्याज देने का वादा करके ठगी की है। इस मामले में दिल्ली के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पहले ही एक आरोपित राजेश महतो को गिरफ्तार कर चुकी है।

गाजियाबाद से दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया ऑफिस

ईओडब्ल्यू के संयुक्त आयुक्त डॉ. ओपी मिश्र ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने महिला निदेशक और कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसरे द्वारा कहा गया था कि कंपनी की निदेशक के साथ सरोज महापात्र, राजेश महतो, सुंदर भाटी और हरीश भाटी ने प्रति माह 200 गुना तक का मुनाफा देने का झांसा देकर निवेश के नाम ठगी की और बाद में उनकी मूल रकम भी नहीं लौटाई गई। इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि शुरुआत में कंपनी का कार्यालय गाजियाबाद में था। जिसे कुछ महीने बाद दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र और इसके बाद में रोहिणी सेक्टर-16 स्थानांतरित कर दिया गया।

शुरुआत में भुगतान कर जीत लेते थे लोगों का विश्वास

पुलिस निदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) ने बताया कि जांच के दौरान यह भी बात सामने आई कि कंपनी शुरुआत में लोगों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें पूरा भुगतान कर देती थी। जिसके बाद लोग लालच में आकर मोटी रकम निवेश करने लगे। इस तरह पूरी एक चेन तैयार होती गई और इस कंपनी में 900 से अधिक लोगों ने 250 करोड़ से अधिक का निवेश कर दिया। जिसके बाद कंपनी ने अपने ऑफिस को अलग-अलग जगह शिफ्ट कर दिया और लोगों से संपर्क खत्म कर दिया।

नोएडा से जब्त हुईं 60 नई कार

अधिकारी ने बताया कि कंपनी के बैंक को सीज कराया गया। जिनमें 3,27,48,495 रुपये थे। वहीं धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे से खरीदी गई 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की 60 नयी कारें नोएडा में जब्त की गई हैं। गोवा से गिरफ्तार महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। वहीं कंपनी के पार्टनर सुंदर भाटी और हरीश भाटी नोएडा के रहने वाले हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।