
नोएडा। शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) के बावजूद इस समय महंगे प्याज का हल्ला मच रहा है। दुकानदार इस समय भी प्याज 60-70 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी गई। इसको देखते हुए प्रशासन ने फोन नंबरों को जारी किया है, जिस पर आप महंगे प्याज बेचे जाने की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सही मिलने पर प्रशासन दुकानदार से भारी-भरकम जुर्माना वसूल लेगा।
NCR में इतने में रुपये में बिक रहा प्याज
शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) शुरू होने से पहले प्याज के दाम 70 रुपये तक पहुंच गए थे। माना जा रहा था कि नवरात्र (Navratri) के बाद इसके दाम गिरेंगे लेकिन अब भी एनसीआर (NCR) में कई जगह दुकानदार प्याज को 60-70 रुपये किलो में बचे रहे हैं। इसको लेकर अब गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को जनपद में ऐसे तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो प्याज को 38 रुपये किलो से ज्यादा के दाम पर बेच रहे थे। मंगलवार को सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई। इसमें थो रेट से अधिक पर प्याज बेचने वालों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
तीन दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
टीम ने हरौला सेक्टर-5 में छापा मारकर तीन दुकानदारों गौरव कुमार, अतुल गुप्ता और कालू सिंह को दबोचा। तीनों ही 60-70 रुपये किला प्याज बेच रहे थे। उनको गिरफ्तार कर उन पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि थोक रेट से पांच फीसदी अधिक दाम पर ही दुकानदार प्याज बेच सकते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकानदार मंडी के थोक रेट से पांच फीसदी अधिक दाम पर ही प्याज बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अच्छी क्वालिटी की प्याज 38 रुपये और सामान्य 30 रुपये के हिसाब से बिकवाई गई है। लोगों की सुविधा को देखते हुए जनपद में छह केंद्रों पर थोक रेट में प्याज बिकवाई जा रही है। मांग को देखते हुए इन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: घर पर खड़ी कार का भी कट सकता है चालान, जानिए कैसे
इन नंबरों पर करें शिकायत
उनका कहना है कि कोई भी दुकानदार अगर आपको 38 रुपये से ज्यादा के दाम पर प्याज बेचे तो आप 7881138416 नंबर (सिटी मजिस्ट्रेट) पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा डीएम आवास के फोन नंबर 0120-25522552 पर भी शिकायत की जा सकती है।
यहां मिल रहा है सस्ते दाम पर प्याज
- सब्जी मंडी: स्टॉल नंबर एक
- सेक्टर-88 स्थित मंडी: स्टाॅल नंबर दो
- एसएसपी कार्यालय के पीछे डॉ. अंबेडकर नगर में
- सदरपुर बाजार: शोभादेवी की दुकान
- सेक्टर-11: राजेंद्र प्रसाद की दुकान
- भंगेल: राजकुमार झा की दुकान
Updated on:
02 Oct 2019 11:20 am
Published on:
02 Oct 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
