
नोएडा. शहर में रात की सर्दी धीरे-धीरे रंग दिखाने लगी है और अब नए साल के स्वागत के लिए सिर्फ दो दिन शेष हैं। जिसके चलते दुनियाभर में न्यू ईयर का जोश संगीत और मस्ती के संग झूमने का काउन डाउन शुरू हो चुका है। वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए सेलिब्रिटीज के साथ शहर के डिस्कोथेक, होटल और पब भी तैयार हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ काउंटर टिकट भी लिए जा रहे हैं। समय न निकल जाए इसके लिए मॉल्स व शहर में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। आइए अब आपको बताते हैं कि शहर में किस-किस जगह धूमधाम से सैलिब्रेट होगा न्यू ईयर।
रेडिसन होटल में मनाएं यादगार नया साल
सेक्टर-18 स्थित रेडिसन होटल एक बहुत बेहतरीन जगह है। यहां आपको विदेशों में मशहूर कई तरह की ड्रिंक्स और खाने के ऑप्शन मिल जाएंगे। हालांकि यहां जाने के लिए आपको पहले से रिजर्वेशन कराना होगा। प्रति व्यक्ति खर्च 2000 रुपए का आता है, लेकिन अगर आप अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवाते हैं तो कोई पैसा वापिस नहीं मिलता है।
टाइम मशीन में रैपर सुखी के गाने करेंगे झूमने पर मजबूर
सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में मौजूद टाइम मशीन डिस्कोथेक व बार में 31 दिसंबर की रात लोगों को अपने गानों पर झूमने पर मजबूर करने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी गायक व रैपर सुखी आ रहे हैं। इसके लिए आपको अभी से बुकिंग करानी होगी और इसके लिए 3500 रुपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस रखी गई है।
इंपर्फैक्टो में चार डीजे करेंगे रॉक
गार्डन गैलेरिया मॉल में इंपर्फैक्टो डिस्कोथेक में चार डीजे अपनी धुन पर लोगों को नचाएंगे। इसके लिए आपको 2 हजार रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।
डीजे डेविल और डीजे कुनाल के साथ मनाए नया साल
शहर के प्रसिद्ध मॉल जीआईपी मॉल में स्थित आईस क्यूब डिस्कोथेक में आप डीजे डेविल और डीजे कुनाल के साथ नया साल मना सकते हैं। इस दौरान ये दोनों डीजे अपने म्यूजिक स्टाइल पर लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगे। इसके लिए आपको 1500 रुपये प्रति कपल खर्च करने होंगे।
ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस
अगर आपको हरियाली के साथ-साथ डीजे का मजा लेना है तो ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आपको सेक्टर-135 की तरफ अपनी कार के पहिये घुमाने होंगे जहां आप अपना नया साल यादगार मना सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करानी होगी। इसकी बुकिंग अमाउंट 4500 रुपये में कपल एंट्री रखी गई है।
लाफ्टर शो के साथ मनाए नया साल
डीएलएफ मॉल में इस बार लाफ्टर शो का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके लिए 1200 रुपए प्रति व्यक्ति एंट्री फीस रखी गई है। बुकिंग काउंटर से की जा रही है।
ड्रिंक के लिए जेब करनी होगी ढीली
पब-बार व होटलों में अलग-अलग ड्रिंक्स के कई आप्शन मौजूद हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। यहां 250 रुपए से लेकर 1500 व उससे ज्यादा दाम के शॉट भी हैं। यह कीमत प्रति शॉट के हिसाब से है। वहीं कई स्थानों पर प्रवेश शुल्क में एक या दो शॉट को जोड़ा गया है। ऐसे में पहले से बुकिंग कराने वालों को इसका फायदा मिलेगा।
Published on:
29 Dec 2017 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
