
Seema Haider Case
Seema Haider Case: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत में आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की टीम पिछले दो दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसे देख कर जांच एजेंसी भी सिर पकड़ ली है। जांच के पहले दिन जब सीमा हैदर से अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान पूछा कि तुम भारत में कैसे आई? तो सीमा ने अजीबो गरीब जवाब देते हुए कहा कि यूट्यूब से जानकारी लेकर मैं भारत में प्रवेश की। इसके अलावा टीम के अधिकारियों ने जब सीमा से अंग्रेजी के कुछ वाक्य पढ़ने को दिए तो उसने बिना किसी झिझक के फटाफट तरीके से पढ़ दिया, जबकि वह खुद को पांचवी फेल बताती है। अब दो दिनों के पूछताछ के बाद यूपी DGP कार्यालय ने एक जानकारी साझा करते हुए बताया है कि जांच के दौरान सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला/ अधूरा नाम-पता वाला पासपोर्ट बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने भी दिया सीमा हैदर मामले पर बयान
आज देर शाम यूपी स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने भी सीमा हैदर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि "ये मामला दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा हुआ, जब तक कोई पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते हैं, कुछ भी कहना उचित नहीं है। सीमा हैदर को बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया चल रही है। उसको उसके देश जल्द वापस भेजा जाएगा। डिपोर्ट करने की तैयारी चल रही है। वह एक बार जेल जा चुकी है और अब जमानत पर है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पब्जी गेम से शुरू हुई थी।”
Published on:
19 Jul 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
