
Patrika Bulletin
नोएडा। पत्रिका न्यूज बुलेटिन में आपका स्वागत है। पेश हैं 28 जून 2019 की सुबह 10 बजे तक की वेस्ट यूपी की पांच बड़ी खबरें-
गाजियाबाद: नहाने गए थे तीनों बच्चे
लोनी थाने के टीला गांव के पास स्थित भारत सिटी के पीछे गड्ढे में भरे पानी में तीन बच्चे डूब गए। हादसा गुरुवार शाम को हुआ था। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। तीनों बच्चे गुरुवार शाम को गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। तीनों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
गाजियाबाद: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लगाई दौड़
थाना सिहानी गेट इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में तीन युवक हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश जारी है। जो युवक गिरफ्तार किए गए हैं, उनके पास अवैध तमंचे थे। जिस फार्म हाउस में हर्ष फायरिंग की गई है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर: दंपति के हाथ-पैर बांधकर खेत में डाला
नागल सोती थाना क्षेत्र के ग्राम जालपुर के पास बदमाशों ने बाइक सवार दंपति के साथ लूट काे अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपति के हाथ-पैर बांधकर उन्हें खेत मे डाल दिया। पति और पत्नी बिजनौर के मायापुरी के निवासी हैं। बदमाश उनकी मदद करने के बहाने वहां पर रुके थे।
हापुड़: भारतीय टीम में फास्ट बॉलर के रूप में खेलेंगे कार्तिक
21 जुलाई को इंग्लैंड में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में हापुड़ के गांव धनौरा के रहने वाले कार्तिक त्यागी का चयन हुआ है। कार्तिक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम में फास्ट बॉलर के रूप में बॉलिंग करेंगे और भारतीय टीम में खेलेंगे। कार्तिक त्यागी के भारतीय टीम में चयन होने पर परिवार, ग्रामीण और जनपदवासियो में खुशी की लहर है।
मुरादाबाद: डीएम ने पानी बचाने की शपथ दिलाई
मुरादाबाद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने की मुहिम जारी है। डिलारी ब्लाॅक के गांव जमशेदपुर पहुंचे डीएम राकेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने विलुप्त हो चुकी नदी डांडी को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया। डीएम राकेश कुमार सिंह ने पूजा-अर्चना के बाद नदी के नवीनीकरण का काम शुरू किया। जिलाधिकारी ने सभी को पानी बचाने की शपथ दिलाई गई।
Updated on:
28 Jun 2019 12:43 pm
Published on:
28 Jun 2019 09:53 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
