
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए आई अब तक की सबसे बुरी खबर, केन्द्रीय मंत्री को लोगों ने गाँव से दौड़ाकर भगाया, देखें वीडियो
नोएडा. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा इसकी तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में गौतमबुध्द नगर से सांसद और केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा बुधवार को मिर्जापुर में चुनावी दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें ऐसे हालात का कामना करना पड़ी, जिसकी उन्होंने पहले कभी कल्पना तक नहीं की थी। उनके दौरे के दौरान लगभग 10 गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर उनका जम कर विरोध किया। इन लोगों ने डॉक्टर महेश शर्मा को गांव में घुसने तक नहीं दिया और गांव की सीमा से ही दौड़ाकर भगा दिया। इस दौरान नाराज लोगों ने विरोध के नारे लगाए और काले झंडे भी दिखाए। इससे नाराज डॉ महेश ने एक अन्य नुक्कड़ सभा में जमकर अपनी भड़ास निकली और लोगों को अशब्द कहे।
केंदीय पर्यटन और सस्कृति मंत्री महेश शर्मा का विरोध कर रहे उनकी संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर और आसपास के लोगों का कहना है कि वे जब से सांसद बने हैं। किसी गांव का दौरा नहीं किया है और न ही किसी गांव में विकास का काम ही कराया। इसको देखते हुए लोगों में भारी गुस्सा था। इसीलिए उनके दौरे के मौके पर ग्राम मिर्जापुर में आसपास के लगभग 10 गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर महेश शर्मा का विरोध किया। इन लोगों ने डॉक्टर महेश शर्मा को गांव में घुसने नहीं दिया और गांव की सीमा से ही दौड़ा-दौड़ाकर भगा दिया और विरोध के नारे लगाए और काले झंडे भी दिखाए।
इन लोगों ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि पूरे क्षेत्र की जनता ने तय किया है कि अब महेश शर्मा को किसी भी कीमत पर गांव में प्रचार करने नहीं दिया जाएगा। अगर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी महेश शर्मा होगा तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। किसी भी कीमत में पर शर्मा को वोट नहीं देंगे। उनका कहना है कि हमारा भाजपा से कोई विरोध नहीं है। यह जो विरोध है सिर्फ महेश शर्मा का विरोध है। इन्होंने पूरे 5 साल में क्षेत्र में कोई विकासकार्य नहीं किया और न ही जनता से कोई संवाद किया । भारतीय जनता पार्टी इस क्षेत्र में डॉ. महेश शर्मा को प्रत्यशी बनाती है तो जनता ने तय कर लिया है कि महेश शर्मा को हराएंगे। वहीं, इस घटना के बाद नाराज डॉ. महेश ने एक अन्य नुक्कड़ सभा में जामकर अपनी भड़ास निकली और लोगों को अशब्द कहे।
Published on:
13 Mar 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
