
यूपी के इस जिले में गर्मी के चलते 21 लाख बोतल बीयर गटक गए लोग
ग्रेटर नोएडा। इस साल भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया। जिसके चलते लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह हथकंड़े अपना रहे हैं। वहीं यूपी का एक ऐसा भी शहर है जहां चिलचिलाती गर्मी के चलते महज एक महीन में 21 लाख बोतल बीयर गटक गए। इतना ही नहीं, इसी शहर में पांच लाख से अधिक शराब भी लोगों ने पी ली। जिससे पिछले साल के मुकाबले करीब 20 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
पिछले साल के मुकाबले अधिक बिकी बीयर
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले के आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जून माह में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लोग में गर्मी में करोड़ों रुपये की शराब व बीयर गटक गए। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जून माह में मॉडल शॉप और दुकानों से 20,61,615 बोतल बीयर की बिक्री हुई है। जबकि अंग्रेजी शराब की दुकानों से 5,02,160 बोतल शराब खरीदी गई हैं। वहीं जो पिछले साल के मुकाबले इस साल बीयर की बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले साल जून में करीब 16,80000 बीयर की बोतलों की बिक्री हुई थी।
पिछले साल के मुकबाले 20 करोड़ अधिक राजस्व
अगर आंकड़ों पर गौर की जाए तो इस साल गर्मी में लोगों ने जिला आबकारी विभाग को मालामाल कर दिया है। यही कारण है कि पिछले साल के मुकाबले विभाग को 20 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले साल विभाग को 37 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई थी। वहीं इस साल यह आंकड़ा 57 करोड़ पहुंच गया है। सीधे-सीधे 20 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें : “योगी आदित्यनाथ जींस पहनना शुरू कर सकते हैं”
नौ राज्यों से होती है आपूर्ति
अधिकारी ने बताया कि जिले में राजस्थान, जम्मू, हरियाणा, गोवा, दमन, नागालैंड समेत 9 राज्यों से बीयर आती है। इन प्रदेशों से सभी ब्रांड की बीयर आती हैं और गौतबुद्ध नगर में ज्यादातर युवा महंगी बीयर पसंद करते हैं। वहीं कई बार यह भी देखा जाता है कि जिले में बीयर की इतनी मांग है कि कई बार दुकानों पर बीयर पहुंचने के कुछ समय में ही स्टोक खत्म हो जाता है।
सर्दियों में कम हो जाती है मांग
यूं तो लोग सर्दियों में भी बीयर पीते नजर आ जाते हैं लेकिन इसकी मांग कम हो जाती है। वहीं जून में अधिक गर्मी होने के चलते इसकी मांग काफी बढ़ जाती है। इसी के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग जून माह में करीब 21 लाख बोतल बीयर गटक गए।
Published on:
05 Jul 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
