
नोएडा. माले मुफ्त दिले बेरहम यानी कि यदि कोई चीज मुफ्त में मिल रही हो, तो फिर उसके लिए हाथ, जेब और झोली के साथ ही दिल भी बेरहम हो जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला जब ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार कोल्ड ड्रिंक्स से भरा कैंटर पलट गया। इसके चलते जहां एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर मौजूद लोगों का यूं सड़क पर बिखरी कोल्ड ड्रिंक देख जी ललचा गया। इसके बाद यहां शुरू हुआ कोल्ड ड्रिंक लूट का सिलसिला। लोगों में लूट की ऐसी होड़ लगी कि लोग कार से उतरे और अपनी गाड़ी में कोल्ड ड्रिंक की कैन की पेटियां भर लीं। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक भारी भीड़ ने कोल्ड ड्रिंक की जमकर लूटपाट की। पुलिस के पहुंचते ही तमाम लोग मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक कैंटर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार के चलते ये कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और कोल्ड ड्रिंक्स सड़क पर फैल गई। इसके चलते एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। इस जाम से जैसे लोगों की लाटरी ही लग गई। लोगों में कोल्ड ड्रिंक लूट की ऐसी होड़ मची कि लोग कार से उतर उतरकर कोल्ड ड्रिंक्स की पेटियां लूटने लगे। हालांकि इस दौरान कैंटर के चालक और परिचालक ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और अपनी गाड़ियों में कोल्ड ड्रिंक की कैन की पेटियां भर लीं। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक भारी भीड़ ने कोल्ड ड्रिंक की जमकर लूटपाट की। यह भी बता दें कि घटना की सूचना के बाद पुलिस करीब एक घंटा देरी से पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही तमाम लोग मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- किशोरी से छह माह तक पड़ोसी करता रहा गंदा काम , अस्पताल में खुला राज तो परिजन रह गए हैरान
Published on:
30 Jan 2018 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
