25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में उतरे लोग, विरोध करने वालों पर साधा निशाना

Highlights . नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करते हुए सरकार की सरहाना. समर्थन में नोएडा में निकाली गई पदयात्रा . पदयात्रा के दौरान लोगों को किया गया सीएए के प्रति जागरुक  

less than 1 minute read
Google source verification
caanoida.png

नोएडा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है तो कहीं समर्थन भी। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 43 स्थित स्टेलर जीवन पार्क सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में उतरे। उन्होंने कानून का समर्थन करते हुए सरकार की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें: पूर्व सेना प्रमुख बोले- भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम

CAA के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा निकाली। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसंवाद किया। उसके बाद में सभी लोग सेक्टर 43 से पदयात्रा निकालते हुए अट्टा मार्किट से सेक्टर 18 पहुंचे। CAA के समर्थन में उतरे लोगों का कहना है कि सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है। इसकी सराहना करते हैं। विरोध कर रहे लोगों और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं वो ही इस कानून को लाना की बात कर रहे है।

यूपी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नागरिकता कानून में गलतफहमी होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देशभर जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है। देश के 136 करोड़ लोगों को समझने की कोशिश की जा रही है कि इस कानून से किसी को नुकसान नहीं होगा।