
नोएडा। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) नोएडा (Noida) दौरे पर आए थे। उस समय उन्होंने कहा कि अब नोएडा के लोगों की पर कैपिटा इनकम दिल्ली (Delhi) के लोगों से ज्यादा हो गई है।
वेस्ट यूपी का दबदबा
उत्तर प्रदेश के अर्थ एवं संख्या विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पर कैपिटा इनकम के मामले में गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिला यूपी (UP) में सबसे आगे हैं। विभाग ने वर्ष 2018-19 के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का दबदबा है।
9 फीसदी है नोएडा का योगदान
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश की पर कैपिटा इनकम में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का 51.15 फीसदी का योगदान है। मतलब उत्तर प्रदेश की जीडीपी में आधे से अधिक का योगदान वेस्ट यूपी का है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य में गौतम बुद्ध नगर जिला सबसे आगे है। नोएडा में प्रति व्यक्ति आय 6.71 लाख रुपये है। जीडीपी में नोएडा का योगदान 9 फीसदी से अधिक है।
दूसरे नंबर पर है मेरठ
इसके बाद दूसरे नंबर पर मेरठ काबिज है। मेरठ जिले के लोगों की पर कैपिटा इनकम 1.28 लाख रुपये बताई गई है। इसके बाद तीसरे नंबर पर एटा (1.06 लाख रुपए), चौथे नंबर पर लखनऊ (1.04 लाख) और पांचवें नंबर पर आगरा (99.94 हजार रुपये) है।
Published on:
13 Mar 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
