
यूपी में इस वजह से दिल्ली से सस्ता हुआ पेट्रोल व डीजल, लोगों को मिली बड़ी राहत
नोएडा. लगातार बढ़ती Petrol व Diesel की कीमतों से लोगों को राहत मिली है। केंद्र सरकार, तेल कंपनियां और उत्तर प्रदेश सरकार ने Petrol व Diesel की कीमतों में 5 रुपये की राहत दी है। राहत मिलने के बाद में यूपी में दिल्ली के मुकाबले पेट्रोल व डीजल के रेट में 5 रुपये की कमी आ गई है। यूपी में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से कम और डीजल 72 रुपये कम हो गया है।
दरअसल में एक्साइज डयूटी कम करने से केंद्र सरकार को 10,500 और तेल कंपनियों को 9 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2.50 रुपये कम किए है, जबकि केंद्र व तेल कपंनियों की तरफ से भी 2.50 रुपये की राहत दी गई है। पेट्रोल व डीजल की नई कीमतें शुक्रवार सुबह से लागू हो गई है।
कीमत घटने की यह रही वजह
बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतों से आमलोगों को राहत मिलती हुई नजर आई है। पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती की गई है। केंद्र सरकार ने एक्साइज डयूटी में 1.50 रुपये की कटौती की है। वहीं एक रुपये का बोझ तेल कंपनियों को उठाना होगा, जबकि यूपी, हरियाणा समेत देश के 12 राज्यों ने 2.50 रुपये का टैक्स कम किया है।
जल्द खत्म हो सकती है राहत
डॉलर के मुकाबले रुपये के रेकॉर्ड 73.81 तक गिरने और कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। जानकारोें की माने तो कच्चा तेल महंगा होता रहा तो सरकार की तरफ से दी गई राहत जल्द ही खत्म हो जाएगी। उसके बाद में दौबारा से तेल की कीमतों रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं सरकार की तरफ से कम की गई कीमतों को आगामी लोेकसभा व विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पेट्रोल व डीजल के रेट
पेट्रोल डीजल
दिल्ली 81.50(प्रति लीटर) 72.95(प्रति लीटर)
उत्तर प्रदेश 79.08(प्रति लीटर) 71.10(प्रति लीटर)
Published on:
05 Oct 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
