17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कितनी हुई कटौती, जानें आपके शहर के रेट

Petrol Diesel Price Today 26 August : उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में लगातार घट रहे petrol and diesel price

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 26, 2021

petrol-price.jpg

petrol diesel price

नोएडा. Petrol Diesel Price Today 26 August : कई शहरों में शतक लगाने के बाद पेट्रोल की दरों में एक सप्ताह से गिरावट का दौरा जारी है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, डीजल के रेट भी लगातार कम हो रहे हैं। 26 अगस्त 2021 को तेल कंपनियों ने नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Rate Today) में बदलाव आया है। नोएडा में आज जहां पेट्रोल 98.79 रुपए तो डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर है। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 98.57 रुपए तो डीजल 89.28 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है।

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्राेल 98.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसी तरह ताजनगरी आगरा में पेट्रोल 98.33 रुपये और डीजल 89.05 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि तेल कंपनियां एक सप्ताह से तेल के दाम लगातार घटा रही हैं। इस कारण बढ़ती महंगाई से परेशान आम लोगों थोड़ी राहत मिली है। जबकि इससे पहले कई शहरों में पेट्रोल शतक लगा चुका है।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल हुआ सस्ता तो डीजल के दाम भी गिरे, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price In Uttar Pradesh Today 26 August








































शहरपेट्रोलडीजल
नोएडा98.7989.49
गाजियाबाद98.5789.28
लखनऊ98.5689.29
आगरा98.3389.05
इलाहाबाद98.6589.39
वाराणसी99.4190.08


रोजाना ऐसे जानें अपने शहर के रेट

बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट (Petrol-Diesel Rate Update) करती हैं। रोजाना घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल-डीजल रेट जानने के लिए आप अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर एसएमएस कर सकते हैं। एसएमएस के बाद तेल कंपनी रेट का मैसेज देगी। डीलर कोड जानने के लिए आप तेल कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UP Weather News Updates Forecast Today : कल से बदलेगा मौसम, लगातार तीन दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट