
नोएडा। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को नोएडा में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की उच्च क्षमता और तकनीक वाली प्रयोगशाला का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें एक दिन में 6 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा सकेंगे। सरकार ने नोएडा समेत देश के 3 शहरों में इस तरह की प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो, जिससे कि समय पर उनकी रिपोर्ट आए। वहीं जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उनका समय पर इलाज हो सके। इस क्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को शाम 4.30 बजे नोएडा, कोलकाता और मुंबई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तीन नई उच्च क्षमता वाली प्रयोगशालाओं का उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
बता दें कि वर्तमान में नोएडा में आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त पांच लैब कोरोना की जांच कर रही हैं। इनमें सेक्टर-62 नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल एनआईबी, कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स, सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई, सेक्टर-128 स्थित जेपी हॉस्पिटल और ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, लाल पैथ लैब शामिल हैं। इसके अलावा जिले के अन्य निजी अस्पताल व पैथोलॉजी लैब में सैम्पल लेकर मान्यता प्राप्त लैब में जांच के लिए भेजा जाता है। इन सभी लैब में प्रतिदिन 2000 से अधिक सैम्पल जांच की क्षमता है।
Updated on:
26 Jul 2020 06:22 pm
Published on:
26 Jul 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
