
नोएडा। 25 दिसंबर को मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस कारण प्रधानमंत्री मोदी दो मिनट तक जाम में फंसे रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद फिलहाल इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि दनकौर थाने में तैनात दरोगा दिलीप सिंह और ड्राइवर कांस्टेबल जयपाल को निलंबित कर दिया है। पीएम की सुरक्षा में वार्निंग गाड़ी में दोनों पुलिसकर्मी सवार थे। वहीं, बताया जा रहा है कि वॉर्निंग कार के प्रभारी डिप्टी एसपी संजीव देशवान और पायलट कार प्रभारी डिप्टी एसपी रामकरण सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एसएसपी ने लिखा है।
यह है पूरा मामला
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए बॉटेनिकल गार्डन पहुंचे थे। उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। साथ में गवर्नर राम नाइक, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी थे। एमिटी यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम का काफिला दोपहर 2.33 पर बॉटेनिकल गार्डन में बने हैलीपैड के लिए निकला था। इस दौरान काफिले को एचसीएल कट से एक्सप्रेस-वे पर जाना था। एमिटी यूनिवर्सिटी से निकलकर एचीसीएल के पास दो कट हैं। इन दोनों कटों के बीच करीब 200 मीटर की दूरी है। पीएम के काफिले को दूसरे कट से जाना था, लेकिन चूक होने के चलते काफिला पहले कट से ही मुड़ गया। इस रूट पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात नहीं होने के चलते काफिला महामाया फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। इतना ही नहीं उनके काफिला के आगे एक बस व कुछ मोटरसाइकिल आ गईं, जिस कारण काफिले को रोकना भी पड़ा। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने जमकर अधिकारियों को फटकार लगाई, जिसके बाद अधिकारियों ने फ्लाईओवर से एक बस और दो बाइक सवारों को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
रिहर्सल के बाद भी हुई चूक
बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही काफिले को लाने और वापस ले जाने की पूरी रिहर्सल की गई थी। इसके बाद भी पीएम के काफिले में हुई चूक से सब अधिकारियों में खलबली मची हुई है क्योंकि जांच के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार के मुताबिक, पीएम का काफिला वापस लौटते समय गलत रूट पर चला गया था। इस कारण प्रधानमंत्री को दो मिनट के लिए जाम में फंसना पड़ गया था। इस काफिले के प्रभारी आईपीएस नितिन तिवारी थे। पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी अरुण कुमार को निर्देश दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
28 Dec 2017 09:23 am
Published on:
27 Dec 2017 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
