26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम लुटेरे एेसे चढ़े पुलिस के हत्थे, 40 लाख रुपये लूट की वारदात को दिया था अंजाम- देखें वीडियो

-एटीएम मशीन में कैश डालते समय बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम। -बदमाशों का बैग फटने पर लाखों रुपये उठाकर फरार हो गये भीड़ में शामिल लोग।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 05, 2019

नोएडा।नोएडा के सेक्टर-82 स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 19 फरवरी को 40 लाख रुपये लूट के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 लाख 40 हजार रुपये की नकदी, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध मोटर साइकिल बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-बच्चों को लेने गर्इ इंजीनियर की पत्नी के घर से एेसे हुर्इ लाखों की चोरी, पुलिस ने टरकाया- देखें वीडियो

कैश डालते समय आरोपियों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान अनिल और गजेंद्र के रूप में हुर्इ है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी नन्हें के साथ मिलकर 19 फरवरी को सेक्टर-82 केंद्रीय विहार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से उसे समय हथियारों के बल पर 40 लाख रुपये की लूट की थी। जब एटीएम में कैश अपलोड किया जा रहा था। आरोपी कैश लूटकर भाग ही रहे थे। इसी दौरान पब्लिक ने आरोपियों को दबोच लिया। वहीं पुलिस ने मौके से ही तीसरे बदमाश नन्हें को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उनके साथी अनिल और गजेंद्र फरार हाे चुके थे। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने सूचना के बाद घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को कुलेसरा के पास से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए गजेंद्र पुश्ते के नीचे कूद गया। इससे पैर में चोट लगने से वह जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पहले भी कर्इ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरोपी बदमाश

पकड़े गए दोनों बदमाश मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। और इनका काफी पुराना आपराधिक इतिहास है। इन बदमाशों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया हैं।इनकी गिरफ्तारी से थाना सेक्टर-20 में हुई 14.50 लाख की लूट, दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 4.10 लाख की लूट के अलावा कई अन्य घटनाओं का खुलासा हुआ है। एसएसपी ने बताया कि एटीएम लूट वाले दिन 19 फरवरी-2019 को बदमाश नन्हें खां से जो बाइक बरामद हुई थी। वह वर्ष-2017 में गाजियाबाद से लूटी गई थी। अभी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।