
नोएडा। शहर के थाना फेज-दो क्षेत्र में स्थित क्लच वायर बनाने वाली फैक्ट्री में अक्टूबर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से सेट्रो कार, 11 बण्डल क्लच वायर और एक डेस्क टॉप बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस बदमाशों को सेक्टर-20 थाना और फेज-2 थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में से 25-25 हजार के इनामी योगेश व आबिद को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के आधार पर थाना फेस-2 की 6, थाना सेक्टर-39 की 6 और थाना सेक्ट- 20की 03घटनाओं का खुलासा हुआ। थाना फेज-दो की पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर भूड़ा तिराहे के पास से 25 हजार के इनामी वकील पुत्र शाबिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सेट्रो कार से 11बण्डल क्लच-वायर और एक डेस्क टॉप बरामद हुआ है। पुलिस ने सोमवार को इस गिरोह के एक मात्र फरार बदमाश जीतू पुत्र वीर प्रकाश को मुखबिर की सूचना पर नगला चरणदास बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए जीतू और वकील पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। अभी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। इससे पूर्व थाना सेक्टर-20में इस गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी से 15 मामलों का खुलासा हुआ था।
Published on:
05 Nov 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
