ग्रेटर नोएडा।लूट कर जेल गए अपने 5 साथियो की जमानत कराने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने निकले गैंग के सरगना समेत उसके चार साथियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों को साकीपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाशों के पास से हजारों की नकदी, लूटी गई दो बाइक और अवैध हथियार बरामद किये गए हैं।ग्रेटर नोएडा कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह चारों नकाबपोश बदमाश है।जो कि दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ अलीगढ़ जनपदों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।गैंग का आॅपरेटर राहुल उर्फ जोगी है। जो गैंग में नये सदस्यों विकास, केशव व राकेश के साथ मिलकर की लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। जिससे पैसे जमा कर अपने जेल में बंद पुराने साथियों की जमानत करा सके। राहुल उर्फ जोगी का छह सदस्यों का गैंग है। इन लोगों ने 7 दिसंबर 2017 को दादरी थाने के जीटी रोड स्थित कोट नहर दादरी पुलिया के पास बस में लूटपाट की थी। जिसके बाद पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।