8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर मैदान में उतरी नोएडा पुलिस, एनकाउंटर में एक बदमाश को धर दबोचा

गाजियाबाद और दिल्ली में लूट के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है पकड़ा गया आरोपी

2 min read
Google source verification
noida

फिर मैदान में उतरी नोएडा पुलिस, एनकाउंटर में एक बदमाश को धर दबोचा

नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के मुताबिक फेज 3 में आए दिन चेन स्नेचिंग की वारदात को रोकने के लिए फेज 3 पुलिस टीम गढ़ी गोलचक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक शातिर बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : इस कद्दावर नेता ने थामा बीजेपी का दामन,कैराना उपचुनाव से पहले मुश्किल में सपा-रालोद

दरअसल पुलिस जब तलाशी अभियान चला रही थी इसी दौरान कुछ आपचे बाइक पर सवार दो लड़के तेजी से गुजर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रूकने को कहा, लेकिन वो बाइक की स्पीड बढ़ाते हुए भागने लगे। उनके भागने पर पुलिस ने भी उनका पीछा किया तभी बदामाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया।

यह भी पढ़ें : महिला ने आत्महत्या के लिए गंग नहर में लगाई छलांग, लेकिन फिर भी सकुशल

पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश सचिन सिकंदराबाद के सराय खासी निवासी है और वर्तमान में धर्मपुरा थाना बादलपुर रह रहा है। एसपी सिटी नोएडा अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सचिन शातिर किस्म का बदमाश है और एक बड़ी लूट के मामले में दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र से वांटेड चल रहा है। इतना ही नहीं सचिन नोएडा के थाना फेज 3 से लूट के मामले में जेल जा चुका है। गाजियाबाद और दिल्ली से, लूट के कई मामलों में वांछित सचिन के पास से आपचे बाइक, तमंचा तीन जिंदा और एक खोखा कारतुस बरमाद किया गया है।

यह भी पढ़ें : यहां कभी भी हो सकता है वाराणसी जैसा पुल हादसा, आनन-फानन में प्रशासन ने दिए निरक्षण के आदेश

फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जब की दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। जबकि घायल बदमाश सचिन का नोएडा के सैक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल इलाज चल रहा है। डॉक्टर की माने तो पुलिस सचिन को को लेकर आई थी जो एनकाउंटर में घायल हुआ बताया जा रहा है जिसके सीधे पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें : आज कन्या राशि वालाें का निकलेगा फंसा हुआ पैसा, जानिए कया कहती है आपकी राशि