17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब तस्करी के लिए अपनाई जा रही थी ऐसी तरकीब, जब खुला राज तो पुलिस भी रह गई दंग

जहरीली शराब के कोहराम के बाद पुलिस और एसटीएफ टीम के साथ आबकारी विभाग की दबिश में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2 min read
Google source verification
wine

शराब तस्करी के लिए अपनाई जा रही थी ऐसी तरकीब, जब खुला राज तो पुलिस भी रह गई दंग

नोएडा. प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद नींद जागे गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग ने भी शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिलेभर में आधा दर्जन गांवों तथा झुग्गी बस्तियों में अवैध शराब तथा देशी शराब की बिक्री करने वाले ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, कच्ची शराब बनाने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। इसी सिलसिले में कालिंदीकुंज में हरियाणा से तस्कारी कर लायी जा रही शराब से लदी ऑल्टो कार जब्त की गई।

आबकारी विभाग ने जब मुखबिर की सूचना पर एक आल्टो कार को कालिंदीकुंज के पास से पकड़ा तो उन्हें कार में शराब नहीं मिली, लेकिन सूचना पुख्ता हो के कारण कार चला रहे महेन्द्र से कड़ी पूछताछ की गई तो कार में बने गुप्त चेम्बर का खुलासा हुआ, जो गाड़ी की डिक्की में नंबर प्लेट के पीछे बना हुआ था। जब नंबर प्लेट खोला गया तो उसमें से शराब की 100 बोतलें बरामद हुई। पूछताछ में महेन्द्र ने बताया की शराब की इस खेप को हरियाणा के सोनीपत से ला रहा था। इस वह लखनऊ के डिलीवर करने वाला था।

जिला आबकारी अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि महेन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव जगनपुर, बल्लू खेडा, महमूदपुर डेरी, खेलरीभाव में भी दबिश दी गई। इसके अलावा सेक्टर 51, सेक्टर 62, सेक्टर 76, सराय कालोनी सदरपुर की झुग्गियों में एवं ग्राम मिर्जापुर, ग्राम फलैदा में छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड की 20 पेटी क्रेजी रोमियो, 5 पेटी इम्पैक्ट, 5 पेटी संतरा, कुल 30 पेटी देसी शराब जब्त की गई। ये सभी शराब हरियाणा मार्का की अवैध शराब बताई गई है। इसके अलावा अब भी कई इलाकों में पुलिस तथा एसटीएफ टीम के साथ आबकारी विभाग की दबिश जारी है। उन्होंने बताया कि गांवों तथा झुग्गी बस्तियों में भी अवैध शराब तथा देशी शराब की बिक्री करने वाले ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, कच्ची शराब बनाने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। प्रदेश सरकार ने समूचे प्रदेश में सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद ये छापेमारी की जा रही है।