नोएडा। 25 फरवरी को नोएडा के भंगेल में किराना व्यापारी के साथ हुई लूट और उसके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी भी दो बदमाश फरार चल रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल दो तमंचे, कारतूस और नगदी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रवीण और जोगेंद्र उर्फ जोगी को गिरफ़्तार कर लिया।