15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों संग मिलकर युवती रात के अंधेरे में लोगों को ऐसे बनाती थी शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights युवकों को रोककर युवती देती थी झांसा पुलिस ने दोस्तों संग लूटपाट के आरोपी में युवती को किया गिरफ्तार आरोपियों से लूटपाट का मिला ऐसा सामान

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 11, 2019

lift.jpg

DEMO

नोएडा। दोस्तों संग अंधेरी सड़कों पर अकेले जा रहे राहगीरों से लूटपाट करने वाली एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग में अहम रोल कोई और नहीं बल्कि आरोपियों की युवती दोस्त निभाती थी। जो युवकों को रोकती थी। जिसके बाद आरोपी लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक छात्र से लूटी गई घड़ी, लैपटॉप और नकदी बरामद की है। आरोपियों ने कई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है।

बदमाशों ने साड़ी के शोरूम से ऐसे चोरी की थी लाखों की ज्वैलरी, पुलिस ने की बरामद- देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात को सेक्टर 9 में एक युवती सहित दो युवकों ने नाबालिग छात्र पर हमला कर उसके सथ लूटपाट की थी। इसका पता लगने पर पीडि़त छात्र के पिता ने कोतवाली सेक्टर-20 में शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में मौसिम ने बताया कि उनका बेटा रात करीब नौ बजे कोचिंग सेंटर से घर आ रहा था। जब वह सेक्टर 9 पहुंचा तो एक युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। और छात्र की पिटाई कर उससे लैपटॉप, 500 रुपए और घड़ी लूट ली।

पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अभिजीत उर्फ पिज्जा,अमित व कुमारी मुस्कान को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने ही छात्र के साथ लूटपाट की थी। जांच में पता चला कि गिरफ्तार युवती मुस्कान पहले भी मादक पदार्थ बेचने और लूटपाट करने के मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियोंं को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।