
DEMO
नोएडा। दोस्तों संग अंधेरी सड़कों पर अकेले जा रहे राहगीरों से लूटपाट करने वाली एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग में अहम रोल कोई और नहीं बल्कि आरोपियों की युवती दोस्त निभाती थी। जो युवकों को रोकती थी। जिसके बाद आरोपी लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक छात्र से लूटी गई घड़ी, लैपटॉप और नकदी बरामद की है। आरोपियों ने कई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात को सेक्टर 9 में एक युवती सहित दो युवकों ने नाबालिग छात्र पर हमला कर उसके सथ लूटपाट की थी। इसका पता लगने पर पीडि़त छात्र के पिता ने कोतवाली सेक्टर-20 में शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में मौसिम ने बताया कि उनका बेटा रात करीब नौ बजे कोचिंग सेंटर से घर आ रहा था। जब वह सेक्टर 9 पहुंचा तो एक युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। और छात्र की पिटाई कर उससे लैपटॉप, 500 रुपए और घड़ी लूट ली।
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अभिजीत उर्फ पिज्जा,अमित व कुमारी मुस्कान को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने ही छात्र के साथ लूटपाट की थी। जांच में पता चला कि गिरफ्तार युवती मुस्कान पहले भी मादक पदार्थ बेचने और लूटपाट करने के मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियोंं को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Published on:
11 Oct 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
