
नोएडा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 12-22 चौराहे से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर लूट की 13 बाइक, 3 मोबाइल फोन, तमंचा और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से शहर में हुई लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा होने का दावा किया है।
सेक्टर-24 थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि 12-22 सेक्टर के पास संदिग्ध हालत में कुछ युवक खड़े हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों लूट करने की बात स्वीकर कर ली। पुलिस ने उनके पास से लूट की 13 बाइक, 3 मोबाइल फोन और एक तंमचा बरामद किया। यह गिरोह नोएडा के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था। इनके कब्जे से लूट के तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि इन बदमाशों ने 9 गाड़ियों की लूट की वारदात की संबंधित थानो से पुष्टि कर ली गई है। पकड़े गए अपराधी 20 से अधिक लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। उन्होंने बताया कि ये वाहनों को मिनटों में काटकर बेच दिया करते थे।
Updated on:
04 Dec 2019 03:48 pm
Published on:
04 Dec 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
