14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक चलता था ‘सिक्का’, यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा तो कर दिया बुरा हाल, देखें वीडियो

Highlights: -वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है -यूपी एसटीएफ के अनुसार पकड़ा गया अजीत सिंह हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ छावनी का हिस्ट्रीशीटर है -उस पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं

2 min read
Google source verification
police_3.jpg

नोएडा। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बीटा-दो थाना क्षेत्र से लूट और हत्या के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी का अजीत सिंह उर्फ प्रधान को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ के अनुसार पकड़ा गया अजीत सिंह हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ छावनी का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : तहसील दिवस पर शिकायत लेकर पहुंचे इतने लोग, डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों को तलब कर मांगी रिपोर्ट- देखें वीडियो

यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में आया अजीत सिंह उर्फ प्रधान वर्ष-2005 में गाजियाबाद के कुख्यात राकेश हसनपुरिया और सैदपुर बुलन्दशहर के सेंसरपाल के सम्पर्क में आ गया। अजीत ने वर्ष-2006 में हापुड़ में डबल मर्डर को अंजाम दिया,जिसमें उसे निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा हुई, लेकिन बाद में उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर आ गया। धीरे-धीरे अजीत सिंह जरायम की दुनिया में अपना दबदबा बना लिया और वह सुपारी किलर के तौर पर उभर कर सामने आया। वर्ष-2008 में उसने दिल्ली के व्यापारी किशोरी लाल नागपाल की हत्या बुलंदशहर में सुपारी लेकर कर दी थी। उस मामले में अजीत को निचली अदालत से फांसी की सजा हुई थी, लेकिन उच्च न्यायालय से वह बरी हो गया।

डीएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बताया कि गाजियाबाद के डासना जेल में बंद रहने के दौरान ही अजीत सिंह की मुलाकात मिर्ची गैंग के सरगना आशू उर्फ प्रवीण निवासी काजीपुरा थाना मसूरी गाजियाबाद से हुई। कुछ माह पूर्व जब आशू जेल से बाहर आया तो अजीत ने आशू के गैंग को खड़ा करने में मदद की। इसके अलावा अजीत ने कुछ नए लड़कों को जोड़कर वर्ष-2018 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा। अजीत सिंह ने ही उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के थाना किच्छा में सुनार को गोली मारकर चार लाख रुपये की लूट कराई थी।

यह भी पढ़ें: कभी मुलायम सिंह की खास रही इस एमएलसी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

अजीत सिंह के गिरोह ने 24 जून-2019 को ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल पम्प के मैनेजर को मारकर करीब 17 लाख रुपये की लूट के प्लान को अंजाम देने ही वाला था कि एसटीएफ नोएडा की टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। उसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे और दो अन्य पकड़े गए थे। उन्होंने बताया कि एसटीफ की सक्रियता से हत्या और लूट की एक बड़ी घटना को रोका गया था। इसी मुकदमे में अजीत वांछित चल रहा था और उस पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि अजीत सिंह ने बरेली में भी एक सुनार की रेकी कर रखी थी, जिसकी दुकान में लूट की घटना को अंजाम देना था।