नोएडा। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स में काम करने वाले डीजीएम अमित पांडे की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हज़ार के इनामी बदमाश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसके 2 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी गिरफ्तारी पर जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया है।