
नोएडा. राशन लेने के लिए कतार में लगी महिलाओं पर डंडे बरसाने वाली नोएडा पुलिस का अब सब्जी दुकानदारों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। रविवार से वायरल हो रहा यह वीडियो हरौला गांव की एक गली का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक दरोगा और एक सिपाही दाे सब्जी दुकानदारों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी झुंडपुरा पुलिस चौकी में पदस्थ हैं।
जब इस वायरल वीडियो को लेकर सेक्टर-20 पुलिस से बात की गई तो उन्होंने इस वीडियो को अप्रैल की घटना बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी टीम उस दौरान लॉकडाउन की पालना कराने के लिए हरौला गई थी। वहां पर सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने पुलिस पर हमला किया तो बचाव में पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया था। उस मामले में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थे।
इस वायरल वीडियो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक मकान की छत से बनाया गया है और वीडियो बनाने वाले भी पुलिस की बेदम पिटाई से सहमे हुए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी आवाज आ रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से एक सब्जी दुकानदार जमीन पर गिरता है, लेकिन एक पुलिसकर्मी उसे तब भी पीटता रहता है। इसके बाद लोगाें का शोर सुनाई देता है।
Published on:
18 May 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
