25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मियों ने सब्जी बेचने वालों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Highlights- राशन की लाइन में लगी महिलाओं पर डंडे बरसाने की घटना के बाद वायरल हुआ वीडियो - नोएडा स्थित हरौला गांव की एक गली की घटना - पुलिसकर्मियों ने कहा- पहले सब्जी वालों ने किया था हमला

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 18, 2020

viral-video.jpg

नोएडा. राशन लेने के लिए कतार में लगी महिलाओं पर डंडे बरसाने वाली नोएडा पुलिस का अब सब्जी दुकानदारों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। रविवार से वायरल हो रहा यह वीडियो हरौला गांव की एक गली का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक दरोगा और एक सिपाही दाे सब्जी दुकानदारों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी झुंडपुरा पुलिस चौकी में पदस्थ हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना मुक्त हो चुके यूपी के इस जिले में महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूरों ने बिगाड़ा गणित

जब इस वायरल वीडियो को लेकर सेक्टर-20 पुलिस से बात की गई तो उन्होंने इस वीडियो को अप्रैल की घटना बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी टीम उस दौरान लॉकडाउन की पालना कराने के लिए हरौला गई थी। वहां पर सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने पुलिस पर हमला किया तो बचाव में पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया था। उस मामले में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थे।

इस वायरल वीडियो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक मकान की छत से बनाया गया है और वीडियो बनाने वाले भी पुलिस की बेदम पिटाई से सहमे हुए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी आवाज आ रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से एक सब्जी दुकानदार जमीन पर गिरता है, लेकिन एक पुलिसकर्मी उसे तब भी पीटता रहता है। इसके बाद लोगाें का शोर सुनाई देता है।

यह भी पढ़ें- नोएडा में जारी है कोरोना विस्फोट, स्वास्थ्यकर्मी समेत इतने नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 255