10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी पीते है ये ब्रांडेड सिगरेट तो जरूर पढ़ ले यह खबर

इनके पास से मिली है 20 लाख रुपये की सिगरेट

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 15, 2018

DEMO PIC

अगर आप भी पीते है ये ब्रांडेड सिगरेट तो जरूर पढ़ ले यह खबर

नोएडा।सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।ये स्लोगन आपने पढ़ा और सुना होगा।लेकिन सिगरेट पीना तब और ज्यादा हानिकारक कारक हो जाता है।जब वो सिगरेट नकली हो।दरअसल नोएडा के थाना-49 पुलिस ने ऐसे ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जो एक नकली फैक्ट्री में ब्रांडेड सिगरेट बनाकर बेचा करते थे।पुलिस ने तकरीबन 20 लाख रुपये की नकली सिगरेट और सिगरेट में उपयोग होने वाले सामान के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कर्इ महीनों से यह काम चला रहे थे।

यह भी पढ़ें-मुस्लिम महिलाआें के इस शौक को लेकर जारी हुआ एेसा फतवा, नाजायज के साथ बताया गुनाह

इन ब्रांड की सिगरेट को कर लेते थे तैयार

पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दो अभियुक्त नकली सिगरेट बनाकर उन्हें गोल्ड फ्लैक, कैवेंडर, विल्स, रेड एन्ड व्हाइट जैसा नाम देकर धड़ल्ले से मार्किट में बेच रहे थे।एेसे में अगर आप भी इन ब्रांड की सिगरेट पीने के शौकीन है।तो जरा एक बार जरूर जांच लें।क्योकिं आरोपी इन सिगरेट के पैकेट्स में ही नकली सिगरेट डालकर मार्केट में बेच देते थे।जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें-ज्वैलर को गोली मार कर बैग लूटा, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

यहां से पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों को थाना-49 क्षेत्र के गांव अगाहपुर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तकरीबन 20 लाख रुपये की नकली सिगरेट इसके साथ ही सिगरेट बनाने के उपकरण व माल समेत ढाई किलो अवैध गांजा बरमाद किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि ये लोग रेलवे के माल की बिल्टी बदल कर टैक्स की भी चोरी किया करते थे। वहीं पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि पिछले 3 महीने में ये लोग 50 लाख से ज्यादा की नकली सिगरेट बाजार में बेच चुके हैं । ये लोग नकली सिगरेट को बड़े बड़े शहरों और बड़े बड़े मॉलों में धड़ल्ले से सप्लाई कर रहे थे।