
SPA SEX RACKET : AHTU की कार्रवाई के बाद उमरा पुलिस ने की खानापूर्ती
नोएडा। कोतवाली फेज 3 पुलिस सेक्टर-122 के रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए संचालिका समेत दो युवतियों और 3 युवक को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कि इस फ्लैट पर रेड किया था, फ्लैट से काफी सारा आपतिजनक समान भी मिला है। दरअसल, पुलिस कि गिरफ्त में आए अरूण, नरेन्द्र और पुनीत को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देह व्यापार धंधे की संचालिका, दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 122 के सी-ब्लॉक में एक मकान में कथित रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद कोतवाली फेज-3 कि पुलिस ने एसीपी आयुक्त अब्दुल कादिर ने नेतृत्व वहां पर छापा मारा।पुलिस ने देह व्यापार अड्डे की कथित संचालिका, दो युवतियों समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवतियों तथा अड्डे की संचालिका ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे बेरोजगार हो गई थीं। इसलिए देह व्यापार के धंधे में उतर गईं। पुलिस को पता चला है कि गिरोह के लोग विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों से संपर्क करते थे तथा उनसे मोटी रकम लेते थे। पुलिस सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने रेड के दौरान मौके से 04 मोबाइल फोन, 02 पर्स, 01 रजिस्टर, 01 आरसी, 9860 रुपये नकद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
Published on:
19 May 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
