25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में रोजगार गया तो युवतियों ने शुरू किया सैक्स रैकेट, ऐसे ग्राहकों से करती थीं संपर्क

सेक्टर-122 के रिहायशी इलाके में चल रहा था देह व्यापार। संचालिका समेत दो युवतियां व 3 युवक हिरासत में।  

less than 1 minute read
Google source verification
SPA SEX RACKET : AHTU की कार्रवाई के बाद उमरा पुलिस ने की खानापूर्ती

SPA SEX RACKET : AHTU की कार्रवाई के बाद उमरा पुलिस ने की खानापूर्ती

नोएडा। कोतवाली फेज 3 पुलिस सेक्टर-122 के रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए संचालिका समेत दो युवतियों और 3 युवक को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कि इस फ्लैट पर रेड किया था, फ्लैट से काफी सारा आपतिजनक समान भी मिला है। दरअसल, पुलिस कि गिरफ्त में आए अरूण, नरेन्द्र और पुनीत को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देह व्यापार धंधे की संचालिका, दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने पीटा, भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से की शिकायत

एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 122 के सी-ब्लॉक में एक मकान में कथित रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद कोतवाली फेज-3 कि पुलिस ने एसीपी आयुक्त अब्दुल कादिर ने नेतृत्व वहां पर छापा मारा।पुलिस ने देह व्यापार अड्डे की कथित संचालिका, दो युवतियों समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी अंग दान की बात

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवतियों तथा अड्डे की संचालिका ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे बेरोजगार हो गई थीं। इसलिए देह व्यापार के धंधे में उतर गईं। पुलिस को पता चला है कि गिरोह के लोग विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों से संपर्क करते थे तथा उनसे मोटी रकम लेते थे। पुलिस सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने रेड के दौरान मौके से 04 मोबाइल फोन, 02 पर्स, 01 रजिस्टर, 01 आरसी, 9860 रुपये नकद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।