
DEMO
नोएडा। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने राज्य पुलिसिंग की व्यवस्था के हिसाब से गौतमबुद्धनगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को गौतमबुद्धनगर में आलोक सिंह ने चार्ज ले लिया।कमिश्नर सुबह के समय सूरजपुर स्थित आॅफिस पहुंचे। जहां उन्हाेंने अधिकारियाें के साथ बैठक की।उधर मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अब कमिश्नर आलोक सिंह काली गाड़ी से चलेंगे। उन्हें काले रंग की एंबेसडर दी जाएगी। इसके साथ ही जिले में (DM) डीएम का पदनाम भी बदला जा सकता है।
जिले में इस काली गाड़ी से चलेंगे कमिश्नर
कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में चार्ज संभाल लिया है। वह जिले के पहले कमिश्नर है। वही मीडिया रिपोट्र्स की माने तो कमिश्नर किसी सिडान या एसयूवी में नहीं बल्कि काले रंग की एंबेसडर कार में चलेंगे। उनके साथ ही शासन की ओर से जिले के डीएम को भी काले रंग की एंबेसडर दी जाएगी। अब तक जिले में तैनात जिलाधिकारी सिडान गाड़ी से चलते थे।
डीएम का पदनाम बदलकर किया जा सकता है डीसी
योगी सरकार द्वारा जिले में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के बाद चर्चा है कि जिलाधिकारी (डीएम) का पदनाम भी बदला जा सकता है। लखनऊ और नोएडा में डीएम का पदनाम बदलकर जिला उपायुक्त यानी (डीसी) किया जा सकता है। इसके साथ ही जिले में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर अब काली एम्बेसडर कार से ही चलेंगे।
Updated on:
15 Jan 2020 04:28 pm
Published on:
15 Jan 2020 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
