शामली।शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी हुई बाइक, एक बंदूक, दो देसी तमंचे व हजारों की नगदी के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों पर ये कार्रवाई की। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन पर शामली के कई थानो में लूट व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।