31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने ढूंढ निकाला 10 साल से लापता बेटा, छलकी मां की आंखें, गले लगाकर भावुक हुए पिता

दस वर्ष बाद थाना फेस-2 पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों से मिलवाया। बेटे के मिलने की खुशी में परिवार बेहद भावुक हो गया।

2 min read
Google source verification
PC: IANS

PC: IANS

घटना वर्ष 2015 की है, जब 7 वर्षीय बच्चा थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित ग्राम गेझा से खेलते समय लापता हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल पहले बालक लापता हो गया था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना फेस-2 में दर्ज कराई गई थी। कई वर्षों तक लगातार खोजबीन के बावजूद कोई ठोस सुराग नहीं मिला। अंततः 20 दिसंबर 2022 को विवेचना के आधार पर मामले की अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी।

सूरजकुंड पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया और अभियुक्त मंगल कुमार से पूछताछ की। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि मंगल कुमार के पास एक और बच्चा है, जिसे नोएडा से लाया गया था, हालांकि बच्चे का नाम बदल चुका था।

2015 में दर्ज की गई थी गुमशुदगी

सूरजकुंड पुलिस ने यह जानकारी थाना फेस-2 पुलिस को दी, लेकिन बच्चे के बदले नाम के कारण पहले की गुमशुदगी रिपोर्ट से उसे जोड़ा नहीं जा सका। उसके बाद, थाना फेस-2 पुलिस ने बच्चे को बुलाकर पूछताछ की और 10 वर्षों के अपराध रजिस्टर, याददाश्त रजिस्टर और गुमशुदा रजिस्टर का गहन अध्ययन किया। छह घंटे तक की इस जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह वही बच्चा है जिसकी गुमशुदगी 2015 में दर्ज की गई थी।

शरीर पर निशान के हुई पहचान

बरामद बच्चे को अपनी पहचान के बारे में तो जानकारी थी लेकिन उसके परिजनों की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने एफआईआर में दर्ज मोबाइल नंबर के जरिए बच्चे के पिता के मित्र से संपर्क किया और उन्हें सूचना दी। अब मैनपुरी में रह बच्चे के माता-पिता को सूचना दी गई कि उनका बच्चा मिल गया है। माता-पिता को पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने अपने बेटे की शारीरिक पहचान के निशान जैसे दाहिने हाथ की उंगली कटी हुई और बायीं आंख के नीचे चोट का निशान देखे तो उनकी पहचान सुनिश्चित हो गई।

यह भी पढ़ें: ‘तथ्य बनाम सत्य: 37 बनाम 82’, महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, दागे ये 8 सवाल

गले लगाकर भावुक हुए पिता

इसके बाद परिजनों ने बच्चे को देखकर पहचान लिया और गले लगकर भावुक हो गए। बालक को सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उसके बाद उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। उसके पिता और बच्चे का डीएनए मिलान भी किया जाएगा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस कार्यवाही में शामिल टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।