नोएडा। स्कूलों द्वारा मनमानी करने और फीस बढ़ाने के चलते अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते अब सरकार निजी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए तीन मई से कार्रवाई शुरु कर रही है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने तीन मंडल के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जल्द शासन की ओर से तय मानक के आधार पर फीस का निर्धारण कर लागू करने का निर्देश दिए हैं।