
नोएडा। नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 में एक व्यक्ति का युवक से मोबाइल छीनकर भागना इतना भारी पड़ा कि लोगों ने उसे मौके पर ही सजा दे दी। दरअसल आरोपी को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर उसकी सरेआम जमकर पिटाई की गई। नाराज़ लोगों ने इस आरोपी पर बीच सड़क ही लात घूंसे और थप्पड़ बरसाये। इस दौरान वहां मौजूद तमाशबीनों ने आरोपी की पिटाई का वीडियो भी बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पैदल जा रहे शख्स ने आरोपी बदमाश से लूटा था मोबाइल
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-11 के पास से एक युवक मोबाइल पर बात करता हुआ मौके से गुजर रहा था। इसी दौरान दिनदहाड़े पीछे से आ रहे एक बदमाश ने युवक का मोबाइल झपट लिया। पीडि़त जब तक कुछ समझ पाता बदमाश ने दौड़ लगा दी, लेकिन यहां भारी भीड़ के चलते आरोपी लोगों के बीच फंस गया। पीडि़त के शोर मचाने पर आगे खड़े लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर दबोच लिया।
जमकर की धुनाई और फिर वायरल कर दिया वीडियो
लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपने की जगह उसकी पिटाई शुरू कर दी। रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद लोगों ने झपट मार की जमकर पिटाई शुरू कर दी। वही बताया जा रहा है कि आरोपी पकड़े जाने पर मोबाइल झाडिय़ो में फेंक दिया था। हालांकि पिटाई और उसके बाद आरोपी युवक खुद को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन लोगो ने उसे ऐसा करते देख लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। उधर पिटाई का ये वीडियो वायरल हो चला है।
Published on:
02 Sept 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
