7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा: पंजाब नेशनल बैंक में 2 गार्डो की हत्या में शामिल निकला बच्चा

दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो गार्डों की हत्या कर लूट की कोशिश में नाकामयाब रहने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने सेक्टर 19 से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है

2 min read
Google source verification
loot

बड़ा खुलासा: पीएनबी में 2 गार्डो की हत्या में बच्चे का था बड़ा हाथ

नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो गार्डों की हत्या कर लूट की कोशिश में नाकामयाब रहने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने सेक्टर 19 से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका तीसरा साथी विशाल को पुलिस पकडने कामयाब रही है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: 105 साल का कैदी 12 साल बाद आ रहा है बाहर, 93 साल की उम्र में किया था यह घिनौना जुर्म

नोएडा के जिला अस्पताल में घायल बदमाश आकिल और दिनेश को एडमिट कराया गया है। आकिल डीएनडी किनारे शनि मंदिर के पास झुग्गी में और दिनेश सेक्टर 4 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहते है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी पीएनबी बैंक के दो गार्डों की हत्या करने वाले बदमाश सेक्टर 19 के बस स्टैंड पर मौजूद है। सेक्टर 20 थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर बदमाशों को घेरने का प्रयास तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं पुलिस ने तीसरे का भी धर दबोचा।

नोएडा के एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लागने से घायल हुए आकिल और दिनेश को इलाज के लिए सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉकटरो का कहना है की दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों खतरे से बाहर है। उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीसरे बदमाश विशाल से पूछताछ जानकारी मिली है कि दिनेश ने और एक छोटा बच्चा है। इसी बच्चे ने मुखबिरी की थी। बैंक में अधिक पैसा है। लूट वाले दिन भी बच्चे ने बाहर खड़े होकर रेकी की थी।

एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने जब बदमाश पहुंचे तो दोनों सुरक्षा गार्ड लाइट बंद कर गार्ड रूम में सो रहे थे। इस दौरान बेहोश करने के लिए एक गार्ड के सिर पर पहले एक बदमाश ने लाठी मारी। जिस पर चारों तरफ खून फैल गया और दूसरा बदमाश उठ गया। जिसके बाद फिर दूसरे गार्ड के सिर पर भी बदमाशों ने लाठी मारकर घटना को अंजाम देना बताया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पांच बदमाशों ने बच्चे के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था। बैंक परिसर में घुसे तीन बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें दो बदमाश बैंक के अंदर दिखे थे। उसमें से एक सुरक्षा गार्ड की वर्दी में था। फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन की घटना में शामिल दो बदमाश अभी फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक से पंगा लेना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, मनमानी की ऐसी सजा भुगतनी पड़ी