
नोएडा। रागनी गायिका सुषमा की हत्या मामले में खुलासा हो गया। जिस शख्स के साथ वही लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, उसी ने सुपरी देकर सुषमा की हत्या करा दी। पुलिस ने इस हत्या कांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रागनी गायिका का लिव-इन पार्टनर गजेंद्र सुषमा के चरित्र पर शक करता था। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि रागनी गायिका ने लिव-इन पार्टनर गजेंद्र पर दूसरी शादी करने और उसके बेटे के नाम प्रॉपर्टी करने का दबाव बनाया था। गजेंद्र ने फरवरी के महीने में रागनी गायिका से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था। 4 दिन तक वह अस्पताल में भर्ती रहा था। उसके बाद से ही वह रागनी गायिका सुषमा की हत्या कराने की योजना बना रहा था और मौका मिलते ही उसने बीते मंगलवार को रागनी गायिका की हत्या करवा दी।
Published on:
07 Oct 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
