
नोएडा। महा तूफान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कई क्षेत्रों को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस क्रम में दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी के कई इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को इन इलाकों में हवाओं का स्तर तेज रहेगा। जिसके चलते हल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड बढ़ेगी।
दरअसल, महा तूफान गुजरात के तटों से टकराएगा और इससे राजस्थान के मौसम में बदलाव आएगा। जिसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों पर पड़ेगा और इन इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जाहिर की गई है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर में छाई प्रदूषण की चादर धुल जाएगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । वहीं गुरुवार को नोएडा में हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदूषण स्तर में भी गिरावट दर्ज की गई।
Updated on:
07 Nov 2019 02:26 pm
Published on:
07 Nov 2019 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
