
नोएडा. मौसम का बदलता मिजाज लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है। नए साल के पहले दिन से शुरू हुई बारिश (Rain) मंगलवार को भी रुक-रुककर जारी रही। हालांकि, जिले में बारिश का स्तर और समय विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग रहा। स्काईमेट के अनुसार, इस बार जनवरी के शुरुआत में हुई बारिश ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2000 के बाद जनवरी के शुरुआती दिनों में इतनी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
स्काईमेट के अनुसार, जनवरी में औसतन 19.3 मिलीमीटर बारिश होती है। जबकि जनवरी के शुरुआती दिनों में ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 20 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली एनसीआर में लगातार तीन वर्षों से बारिश की तीसरी जनवरी है। इससे पहले जनवरी 2020 में 34.4 मिमी, जनवरी 2019 में 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NCMRWF) के निदेशक डॉ. आशीष के मित्रा ने बताया कि हर साहल दिसंबर और जनवरी में सबसे अधिक पश्चिमी विक्षोभ बनते हैं। यह जनवरी का पहला पश्चिमी विक्षोभ है, जो 6 जनवरी तक प्रभावी रह सकता है। उन्होंने बताया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि जनवरी में ऐसे और कितने विक्षोभ आएंगे, लेकिन पिछले कुछ सालों से जनवरी में बारिश का स्तर अच्छा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी से दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू होगा।
Published on:
05 Jan 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
