
नोेएडा। (Ration Card Portability) सरकार द्वारा गरीब व कम आय वालों को सस्ता राशन (Ration) मुहैया कराने को लेकर लगातार मुहिम (Cheap Ration Scheme) चलाई जा रही है। इसमें लोग अपना राशन कार्ड दिखाकर सरकारी गल्ले (Ration Shops) से राशन ले सकते हैं। इस कड़ी में अब गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा राशन धारकों को बड़ी राहत दी है। जिले में अब राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा पोर्टेबिलिटी कार्यक्रम शुरू किया गया है।
जिसके अंतर्गत कोई भी राशन कार्ड धारक अपनी निर्धारित राशन की दुकान के अलावा अपने आसपास की किसी भी राशन की दुकान से अपनी सुविधा के अनुसार राशन प्राप्त कर सकता है। इस योजना का समस्त पात्र लाभार्थी लाभ उठा सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक लोग अपनी संबंधित राशन की दुकान से ही राशन ले सकते थे। लेकिन, इस योजना के बाद वह कहीं से भी राशन ले सकते हैं। इससे जिले के लाखों राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा। वहीं राशन की दुकानों की मोनिटरिंग लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाती है। जिससे कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो।
Published on:
03 Oct 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
