
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. फेज-3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी निवासी शादीशुदा युवक आकाश कुमार ने दो दिन पहले मसूरी की नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आकाश का शव खुद परिजनों ने मसूरी से करीब आठ किलोमीटर दूर धौलाना में देहरा झाल के पास बरामद किया था। इस मामले में युवक के परिजनों ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई न होने से नाराज आकाश के परिजनों ने शव को पर्थला गोल चक्कर की सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फेज-3 थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लगभग आधे घंटे बाद जाम को खुलवा दिया।
नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आकाश के पिता मोहन सिंह ने मसूरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार को पड़ोसी उनके घर आया और उनके बेटे आकाश पर अपनी बेटी को बाइक पर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बेटे आकाश का फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ देर बाद आकाश के दोस्त ने उसी के मोबाइल से कॉल करके आकाश के गंगनहर में कूदने की जानकारी दी। मोहन सिंह का कहना है कि युवती ने उनके बेटे से झगड़ा कर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। घटना के दौरान कृष्णकांत और रौनक नाम के युवक भी मौके पर थे। ये दोनों युवती व आकाश के दोस्त हैं।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। इसका पता चलते ही परिवार वालों ने दोनों की अलग-अलग जगह शादी कर दी थी। इसे लेकर आकाश परेशान था। 16 जून को आकाश प्रेमिका के साथ गंगनहर पहुंंचा। जहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। युवती ने फोन कर आकाश के दोस्तों को मौके पर बुला लिया। इसी दौरान आकाश गंगनहर में कूद गया और उसके पीछे युुवती ने भी छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने युवती को तो बचा लिया, लेकिन आकाश का कुछ पता नहीं चल सका और उसकी डूबकर मौत हो गई। इस मामले में आकाश के पिता मोहन सिंह ने युवती और दो दोस्त कृष्णकांत और रौनक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
19 Jun 2021 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
