scriptमौज-मस्ती के लिए लुटेरे बने छात्र, टेस्ट ड्राइव के नाम पर ले भागे कार | Robbers for fun, took away the car in the name of test drive | Patrika News
नोएडा

मौज-मस्ती के लिए लुटेरे बने छात्र, टेस्ट ड्राइव के नाम पर ले भागे कार

Crime News: 3 छात्र टेडी बिल्डिंग स्थित कार बाजार में हुंडई कार का ट्रायल के बहाने कार को लेकर भाग गये थे। 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ लिया है। पूछताछ में उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

नोएडाOct 11, 2024 / 05:06 pm

Aman Pandey

UP Crime, crime, Crime news, Student, noida, Noida Crime, police, UP Police
Crime News: ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों टेस्ट ड्राइव के दौरान कार लूट कर ले जाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला है। उसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र हैं और मौज मस्ती के लिए टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को लूट ले गए थे। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटी गई हुंडई कार बरामद की है।

लूट की कार बरामद

पुलिस ने बताया है कि 11 अक्टूबर को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लूट करने वाले 3 आरोपियों श्रेय नागर, दीपांशु भाटी और अनिकेत नागर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी कार हुंडई वेन्यू बरामद की गई है।

100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला

यूपी पुलिस ने बताया है कि बीते 26 सितंबर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत 3 व्यक्ति टेडी बिल्डिंग स्थित कार बाजार में हुंडई कार का ट्रायल के बहाने कार को लेकर भाग गये थे। जांच के दौरान 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। जिसकी मदद से इन आरोपियों को पकड़ा जा सका है।
यह भी पढ़ें

बाहुबली विधायक राजा भैया की करोड़ों की भूमि जब्त, सरकार का कड़ा एक्शन

दोस्त हैं तीनों आरोपी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह तीनों अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते हैं और दोस्त हैं। इन्होंने गाड़ी को इसलिए लूटा था ताकि ये उससे घूम फिर सकें और मौज मस्ती कर सकें। जिस समय इन्होंने यह कार लूटी थी उस समय इन्होंने कार बाजार के मालिक को बाहर धक्का देकर गिरा दिया था और कार लेकर फरार हो गए थे।

Hindi News / Noida / मौज-मस्ती के लिए लुटेरे बने छात्र, टेस्ट ड्राइव के नाम पर ले भागे कार

ट्रेंडिंग वीडियो