
चोरो ने कॉमर्स मिनिस्ट्री के डायरेक्टर के घर को भी नहीं छोड़ा, उड़ाए लाखों के माल
नोएडा। पिछले कुछ दिनों ने नोएडा में चोरी की घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं। पुलिस आम आदमी के आए दिन चोरी के मामले में आरोपी पकड़ नहीं पा रही है कि अब अधिकारियों के घर में हो रही चोरी उनके लिए बड़ी सिरदर्द बन गई है। कुछ दिन पहले ही आईएएस अधिकारी के घर चोरी का मामला सामने आया था कि अब मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में डायरेक्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने उनके घर से करीब 15 लाख के गहने, नगद के साथ कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किए हैं। जिसकी सेक्टर 20 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस अब चोरों की घर-पकड़ में लग गई है।
कॉमर्स मिनिस्ट्री में डायरेक्टर केके दुग्गल के बेटे कार्तिक के मुताबिक सभी अपने-अपने दफ्तर गए हुए थे। घर में केवल उनकी मां और ऑस्ट्रेलिया से आई मौसी थीं लेकिन दोपहर में वो भी कुछ काम से बाहर चली गईं। शाम को जब उनकी बहन ऑफिस से घर पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ पाया। जब अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। घर का सारा सामान यहां वहां बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपने पिता केके दुग्गल और भाई कार्तिक को फोन कर चोरी की सूचना दी।
ये भी पढ़ें : मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें : जिन्ना की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान
वहीं घरवालों का कहना है कि चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 12 लाख की जूलरी, करीब 60 हजार कैश समेत घर में रखा कीमती सामान चोरी कर ले गये। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंच एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर उसमें एक शख्स हर पांच मिनट में इधर से उधर फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहा है। हालाकि उसकी तस्वीर साफ नहीं आई है, लेकिन पुलिस को शक है कि वह चोरों के साथ था और घर के बाहर चौकसी रखने के लिए घूम रहा था।
ये भी पढ़ें : वजन कम करने के लिए इस हिसाब से पीजिए पानी
Published on:
25 May 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
