
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने एनसीआर में लूट और चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले मोबाइल लुटेरों के गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुए गिझोड़ रेडलाइट के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के आठ मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर लूट की आधा दर्जन बाइक भी बरामद की गई हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए आदित्य निवासी वृन्दावन गार्डन साहिबाबाद और आकाश शातिर किस्म के मोबाइइल लुटेरे हैं। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला था कि दोनों बदमाश गिझोड़ रेडलाइट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर भागने कि कोशिश कर रहे दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। आरोपी एनसीआर में लूट और चोरी की कई वारदात कर चुके हैं। आरोपी आकाश के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में 17 केस दर्ज हैं। जबकि आदित्य पर नौ केस दर्ज हैं। इनमें एक हत्या प्रयास का भी मामला है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के आठ मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर लूट की छह बाइक भी बरामद की गई हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाइक लूटते और चोरी करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
Published on:
18 Jun 2021 04:12 pm
