सूर्य
प्रकाश टोंक के अनुसार, डेली शाखा होने की वजह से वीकली मीटिंग में काफी
इजाफा हुआ है। अगर बात आंकड़ों की करें तो पिछले साल 12847 वीकली मीटिंग
हुई थी, जबकि इस साल इनकी संख्या 13,784 हो गर्इ है। जो अपने आप में एक
रिकॉर्ड है। जबकि मंथली मीटिंग में कमी आई हैं, जो 9008 से 8226
पर आ गई हैं। मंथली मीटिंग के बारे में बताते हुए वह कहते हैं कि इस मीटिंग में वे
लोग शामिल होते हैं, जो अपने हेक्टिक और बिजी शेड्यूल की वजह से वीकली
मीटिंग में शामिल नहीं हो पाते हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं मान रहे मोदी, 900 करोड़ रुपए का लग गया चूना