
Seema Haider: दरअसल, कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया के हवाले से खबर सामने आई थी कि पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा पाने की वजह से सीमा हैदर और सचिन का परिवार आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है। इस खबर के वायरल होते ही सचिन-सीमा के लिए नौकरी के ढेरों ऑफर आने शुरू हो गए।
गुजराती व्यापारी ने दिया एक लाख का ऑफर
जैसे ही यह खबर सामने आई कि सीमा-सचिन का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो गुजराती कारोबारी ने उनकी मदद करने का निर्णय लिया। उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने का ऑफर दिया है।
फिल्मों में काम करने का मिल रहा है ऑफर
एक फिल्म डायरेक्टर ने सीमा को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने सचिन और सीमा दोनों को फिल्म में बतौर कलाकार काम करने का ऑफर दिया था। इस दौरान अमित जानी सीमा-सचिन के घर जाकर एडवांस चेक देने के लिए भी तैयार थे।
अमित जानी के इस ऑफर पर सचिन के घर वालों ने कहा था कि फिलहाल सीमा यूपी एटीएस के जांच के घेरों में है। ऐसे में जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे।
Published on:
02 Aug 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
