23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना चौधरी के एक्शन अवतार का फोटो हुआ वायरल, आएंगी इस फिल्म में नजर

हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर Sapna Choudhary के जलवे इन दिनों जगजाहिर हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा. हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर Sapna Choudhary के जलवे इन दिनों जगजाहिर हैं। Sapna Choudhary परफॉर्मेंस के लिए आती हैं तो स्टेज पर आग लगा देती हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने सुपरहिट गानों की वजह से आज वे किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लेकिन इनदिनों सपना का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में सपना एक्शन अवतार में नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन के बाद मायावती के लिए आई एक और अच्छी खबर, इस दिग्गज नेता ने बसपा का थामा दामन

दरअसल में सपना चौधरी जल्द ही फिल्म में नजर आने वाली है। उनकी फिल्म "दिल दोस्ती के साइड इफैक्ट्स" का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो गया है। पहली बार सपना चौधरी एक्शन रोल प्ले का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसमें सपना एक आईपीएस अफसर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में सपना के अलावा जुबैर के. खान, विक्रांत आनंद, अंजू जाधव, साई भलाल और नील मोटवानी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

पहली बार सपना चौधरी का एक्शन अवतार में दिखाई दे रही है। यह फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अभी तक फैन्स सपना को स्टेज पर डांस करते व फिल्मों में आइटम सॉग में देखते रहे है। यह फिल्म 4 दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है। कॉलेज के दिनों में अलग-अलग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं और समय के साथ अलग हो जाते हैं। फिल्म में सपना चौधरी एक आईपीएस अफसर बन जाती हैं। दूसरा राजनीति और तीसरा बिजनेस लाइन में उनका दोस्त चला जाता है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन के बाद सपा—बसपा को लगा तगड़ा झटका, इन दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी