7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI PO Mains Result 2018 : बस थोड़ी देर में जारी होगा PO Mains का रिजल्ट, परीक्षार्थी यहां देखें सबसे पहले परिणाम

SBI PO Mains Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रिक्ति पदों के लिए हुई SBI PO Mains का आज जारी हो सकता है रिजल्ट, 24 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच होगा इंटरव्यू

2 min read
Google source verification
sbi po

SBI PO Result 2018: बस थोड़ी देर में जारी होगा PO Mains का रिजल्ट, परीक्षार्थी यहां देखें सबसे पहले परिणाम

नोएडा।state bank of india यानी SBI Mains 2018 का रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है। 4 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआई पीओ के लिए हुए परीक्षा का आज परिणाम घोषित करने की संभावना है। आज रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी State Bank of India यानी SBIकी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SBI PO Result 2018: बस थोड़ी देर में जारी होगा PO Mains का रिजल्ट, परीक्षार्थी यहां देखें सबसे पहले परिणाम

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2018 चार बार स्लॉट में आयोजित की गई थी, यानी सुबह और शाम के दो-दो सत्र में। यह परीक्षा कुल 2000 रिक्ति पदों के लिए आयोजित की गई थी। जिसके का आज रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों स्टेप बाय स्टेप जा कर चेक कर सकते हैं।

- अपना रिजल्ट चेक करने से पहले सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

- होमपेज पर जाकर Careers के टैब पर क्लिक करें।

- 'Main Exam Results for Rescruitment of Probationary Officers Announced' यानी SBI PO 2018 Mains Result के लिंक पर क्लिक करें।

- पेज पर पूछे गए विवरण को भरें जैसे-अपना एडमिट कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

- इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट सुरक्षीत रखे लें।

ये भी पढ़ें: Rojgar Samachar August 2018: इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारिख से पहले जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स और कैसे करें आवेदन

जैसे-जैसे रिजल्ट आउट होने का समय पास आ रहा है परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। आपको बता दें की इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों के परिणाम आएंगे जिन्होंने SBI प्री 2018 की परीक्षा दे चुके हों। इस संबंध में नोएडा में कोचिंग संस्थान के कुछ छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया कि रिजल्ट 20 अगस्त को जारी होना था लेकिन नहीं हुआ। उम्मीद है कि आज परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद वे इंटरव्यू की तैयारी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में पास लोगों को 24 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं इंटरव्यू के बाद पीओ का फाइनल रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2018: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर भर्ती, वेतन भी 7 वें वेतन आयोग तहत