24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Closed: अक्टूबर माह में इतने दिनों तक बच्चों की रहेंगी छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल

Highlights इन- इन दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान त्योहारी सीजन के चलते इस बार जमकर पड़ेगी स्कूलों की छुट्टी सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल रहेंगे बंद

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 01, 2019

closed.jpeg

नोएडा। स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी छुट्टी (Holiday) की होती है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चे स्कूल की छुट्टियां कितने दिन रहेंगी। इसे जानने के लिए उत्सुक रहते है। वहीं हाईटेक शहर में कई पेरेंट्स बच्चों की (School Holiday’s) छुट्टी के हिसाब से ही अपना बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। तो हम बता दें कि इस माह (School and Collage Closed) स्कूल से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स की दस दिनों की छुट्टी पडऩे वाली है। यानि पूरे माह में दस दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। इसकी वजह अक्टूबर माह में कई त्योहार होना भी है।

जीएसटी अधिकारी के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारियों ने किया ऐसा काम, जिलाधिकारी भी हैरान

इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

अक्‍टूबर माह में कई (Government Holiday) सरकारी अवकाश हैं। इसकी शुरूआत अक्टूबर माह के दूसरे दिन यानि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से हो जाती है। इस दिन सरकारी से लेकर प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही इस माह की 6 तारीख को रविवार, 7 को शारदीय नवमी और 8 को दशहरा है। इस दिन भी स्‍कूलों व सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 13 और 20 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26,27,28 और 29 को दिवाली, भाई दूज, गोवरधन की छुट्टी रहेगी। ऐसे कुल मिलाकर पूरे महीने में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और स्टूडेंट्स की दस दिनों की छुट्टी रहेगी।

School Holiday’s LIST

DATE AND Holiday

2 October- Gandhi jayanti

6 October- Sunday

7 October-Ram navmi

8 October- Dussehra

13 October- Sunday

20 October- Sunday

26 October- Choti Diwali

27 October- Diwali

28 October- Bhai duj

29 October- goverdhan