
नोएडा। स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी छुट्टी (Holiday) की होती है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चे स्कूल की छुट्टियां कितने दिन रहेंगी। इसे जानने के लिए उत्सुक रहते है। वहीं हाईटेक शहर में कई पेरेंट्स बच्चों की (School Holiday’s) छुट्टी के हिसाब से ही अपना बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। तो हम बता दें कि इस माह (School and Collage Closed) स्कूल से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स की दस दिनों की छुट्टी पडऩे वाली है। यानि पूरे माह में दस दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। इसकी वजह अक्टूबर माह में कई त्योहार होना भी है।
इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल
अक्टूबर माह में कई (Government Holiday) सरकारी अवकाश हैं। इसकी शुरूआत अक्टूबर माह के दूसरे दिन यानि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से हो जाती है। इस दिन सरकारी से लेकर प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही इस माह की 6 तारीख को रविवार, 7 को शारदीय नवमी और 8 को दशहरा है। इस दिन भी स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 13 और 20 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26,27,28 और 29 को दिवाली, भाई दूज, गोवरधन की छुट्टी रहेगी। ऐसे कुल मिलाकर पूरे महीने में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और स्टूडेंट्स की दस दिनों की छुट्टी रहेगी।
School Holiday’s LIST
DATE AND Holiday
2 October- Gandhi jayanti
6 October- Sunday
7 October-Ram navmi
8 October- Dussehra
13 October- Sunday
20 October- Sunday
26 October- Choti Diwali
27 October- Diwali
28 October- Bhai duj
29 October- goverdhan
Published on:
01 Oct 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
