मुजफ्फरनगर। देशभर में भले ही सरकार सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाती हो.. भले ही दीवारों पर ‘पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ जैसे स्लोगनों के विज्ञापन छपवा दिये जाते हों.. लेकिन हम आपको आज एक ऐसी तस्वीरें दिखायेंगे, जिन्हें देखकर शायद आपको शर्म आये.. जी हां, शिक्षक ही सर्वशिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे हैं.. देखिये इन तस्वीरों को.. मुजफ्फरनगर के चांदपुर तगान का ये वो प्राथमिक विद्यालय हैं जहां बच्चों से टॉयलेट साफ करावाया जाता हैं.. जिन बच्चों के हाथों में कलम देकर अध्यापकों को इन्हें ज्ञान का पाठ पढ़ाना चाहिये, उन्हीं हाथों में शिक्षकों ने झाड़ू पकड़ा दी है। इस मामले पर जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से बात करने की कोशिश की गर्इ, तो वो कैमरे से बचती नजर आर्इ। खैर बात बीएसए तक पहुंची, तो उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की बात कह दी।