ऑटो एक्सपो की भीड़ में भी युवाओं के लिए सेल्फी सबसे जरुरी हो गई है। वो कारों और अन्य प्रोडक्टों के अलावा मॉडलों के साथ भी बेझिझक सेल्फी ले रहे हैं। मॉडल्स शुरु में सेल्फी के लिए हिचकिचाती भी हैं लेकिन इस प्रोफेशन के तकाजे के बाद वह दबे मन से हां कह देती हैं। बिना चाहे उन्हें मुस्कुराना भी पड़ता है। युवाएं सेल्फी लेकर थैंक्स कहकर आगे निकल जाते हैं।