25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी शादी में ऐसे पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन ने उसी मंडप में दूसरे युवक से कर ली शादी

बिना दुल्हन ही बारात लेकर दूल्हे काे लाैटना पड़ा अपने घर

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

May 09, 2019

DEMO PIC

अपनी शादी में ऐसे पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन ने उसी मंडप में दूसरे युवक से कर ली शादी

गाजियाबाद।शादी का दिन किसी भी लड़के- लड़की के लिए बहुत ही अहम होता है।यही वजह है कि इस दिन दूल्हे से लेकर दुल्हन तक हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखते है, लेकिन गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे एक गलती करना इतना भारी पड़ा कि दुल्हन उसके सामने ही दूसरे युवक का हाथ थाम लिया। उधर शादी के सपने लेकर रथ से पहुंचे दूल्हे को खाली हाथ ही बारात लेकर घर लौटना पड़ा।

शादी में इस हाल में दुल्हन के सामने पहुंच गया था दूल्हा

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी से एक युवक बारात लेकर गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी स्थित एक कॉलोनी में पहुंचा। यहां गाजे बाजे के साथ बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची। यहां लड़की वालों ने बारात की अगुवानी गर्मजोशी से की, लेकिन दूल्हा जैसे जयमाला के लिए स्टेज पर चढ़ा वैसे माहौल बदल गया। असल में दूल्हा नशे में धुत था। वह स्टेज पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। यह देखते ही स्टेज पर पहुंची। दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। लोगों के दबाव डालने पर भी युवती ने किसी भी हालत में दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके चलते पूरे हंसी खुशी का माहौल गम में बदल गया। इसके साथ ही बेटी के साथ खड़े हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद नशे में धुत दूल्हे और बारात को लड़की के परिजनों ने वापस लौटा दिया।

दुल्हन ने मंडप में दूसरे युवक का थामा हाथ तो लौटी खुशी

बारात लौटाने के बाद युवती के परिवार के लोग चिंता में बैठ गये। समारोह में सन्नाटा सा पसर गया। इसी दौरान समारोह में आए एक युवक ने दुल्हन के पिता उसका हाथ थामने की इच्छा रखी। इस पर दुल्हन समेत परिवार व अन्य रिश्तेदार राजी हो गये। जिसके बाद परिवारीजनों की सहमति से दोनों की शादी संपन्न कराकर दुल्हन को विदा कर दिया गया।