
इस बार शिल्पोत्सव का थीम संस्कृति एवं हस्तशिल्प है। मेले में देश-विदेश के करीब 300 शिल्पी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा 100 व्यवसायिक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की पयर्टन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की ओर से किया जाएगा।

क्राफ्ट मेला समिति की सचिव अंजू चौधरी ने पत्रकारो से रूबरू हुई और बताया कि शिल्पोत्सव में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के अलावा कई अन्य प्रदेशों के शिल्पी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा चीन, थाईलैंड व बंग्लादेश के शिल्पियों की कला की झलक यहा देखने को मिलेगी।

इस महोत्सव का टिकट चार्ज जो कि ₹20 रखा गया है इसमें 3 वर्ष तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं मिलेगा और विकलांग वृद्ध जनों का प्रवेश निशुल्क होगा सीनियर सिटीजन के लिए बैटरी 40 गोल्फ कार्ट तथा शटल सर्विस उपलब्ध होगी।

शिल्पोत्सव में बच्चों के लिए मनोरंजन के अलावा खाने-पीने के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें राजस्थानी, पंजाबी, चायनीचज, नार्थ इंडिया के अलावा मनोरंजन में टॉयट्रेन, कोलंबस राइड आदि भी रहेंगे।